Quantcast
Channel: younglinks
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1199

हिमाचल प्रदेश बजट -BUDGET 2016

$
0
0

हिमाचल प्रदेश बजट -BUDGET 2016
March 8, 2016

हिमाचल प्रदेश बजट, दूध के दाम में 1 रुपए की बढ़ौतरी, पशुपालन विभाग को 345 करोड़ रुपए, वन विभाग के दो प्रोजेक्ट को 522 करोड़ रुपए

पंचायत प्रधान को 3000 रुपए प्रति माह, उप प्रधान को 2000 रुपए प्रति माह

पंचायत समिति चेयरमैन को मिलेंगे 5000 रुपए, पंचायत समिति वाइस चेयरमैन को मिलेंगे 3500 रुपए

जिला परिषद का मानदेय बढ़कर हुआ 8000, उपाध्यक्ष का 6 हजार मानदेय, जिला परिषद सदस्य को मिलेंगे 3 हजार
मेयर को 8, डिप्टी मेयर को 5 हजार मिलेंगे, पार्षद को 4 हजार मानदेय,BDC को अध्यक्ष को 5000 को, उपाध्यक्ष को 3500 व सदस्य को 2500 मानदेय

अमृत मिशन के तहत 159 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर,शिमला शहर के लिए मंजूर किया गया है प्राजेक्ट,
पंचायत स्तर पर बनाए जाएंगे गौसदन, आवारा पशुओं की समस्या से दिलाएंगे निजात
भेड़ पालन को बढ़ावा देने को 4.35 करोड़ रुपए
मधुमक्की पालन को दिया जाएगा बढ़ावा, मौन-पालन 40 फीसदी अनुदान देगी सरकार, बागवानी के लिए रखा गया 286 करोड़

जंगली जानवरों से निपटने के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
बेमौसमी सब्जियों के लिए 80 करोड़ रुपए, उत्तम चारा योजना होगी शुरु, खेती संरक्षण के लिए 60 फीसदी देंगे अनुदान

कृषि पर खर्च होंगे 482 करोड़ रुपए, जैविक खेती को दिया जाएगा प्रोत्साहन

विधायक निधि में किया इजाफा, विधायक निधि 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ की

4000 किलोमीटर सड़कों को करेंगे पक्का, ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का की जाएगी सड़कें

24 नए ITI और 2 नए इंजीनियररिंग कालेज खोले गए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा पहुंचे विधानसभा,बजट सत्र में शरीक होने आए आनंद

सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए लाई जाएगी नई तकनीक,शिमला शहर में सुधरे सीवरेज व्यवस्था, पीलिया के बाद सरकार ने किया कड़ा कदम उठाने की पहल

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए तोहफा, 500 पीजीटी, 1700 टीजीटी 1500 सीएंडवी और 700 जेबीटी शिक्षक किए जाएंगे भर्ती

मुसाबी के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर ऑनलाईन ही लोगों को उपलब्ध होगी मुसाबी

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए तोहफा, 13 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, कालेज में 400 सहायक प्रोफेसर किए जाएंगे भर्ती

होमगार्ड के दैनिक भत्ते में सरकार ने की बढ़ोतरी, होमगार्डस का दैनिक भत्ता 280 से 350 रुपए किया गया

स्वास्थ्य विभाग के बजट में इजाफा,211 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा,बीते साल 1478 करोड़ रुपए था स्वास्थ्य बजट
CM वीरभद्र सिंह ने किया ऐलान, बीपीएल सूची से हटेंगे अपात्र व्यक्ति, इस मकसद से चलाया जाएगा विशेष अभियान
पंचायत पशुधन पुरस्कार योजना शुरु, पंचायत को 5 लाख रुपए दिया जाएगा पुरस्कार

शिमला ग्रामीण विद्या उपासकों का मानदेय दोगुना, 3500 से 7 हजार किया गया मानदेय, प्राथमिक सहायक अध्यापक भी होंगे नियमित

शिमला प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों के लिए योजना का ऐलान, मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना का ऐलान, छात्रों को पढ़ाई के लिए मिलेगा 10 लाख का लोन

शिमला बजट भाषण के दौरान सीएम वीरभद्र सिंह का ऐलान, अब प्लस टू के छात्रों को भी दी जाएगी वर्दी, मुख्यमंत्री वर्दी योजना का ऐलान

समूह दुर्घटना बीमा के दायरे में सभी डीलर भी शामिल,CM वीरभद्र सिंह ने बजट भाषण में की घोषणा,2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख की बीमा की राशि

हमीरपुर, सोलन, ज्योरी और मंडी में लगेंगे द्रव्य नाइट्रोजन गैस सयंत्र

राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना को 10 करोड़, इस योजना से 80 फीसदी उपदान दे रही है सरकार

प्रदेश में एलईडी पर वैट घटाया, 13.5 से 5 फीसदी घटा वैट, रॉ मेटिरियल पर एंट्री टैक्स घटा

मुख्यमंत्री सड़क योजना शुरू, 54 करोड़ रुपए का किया गया प्रावधान

पंचायतों को दी जाएगी वॉटर टेस्टिंग किट,IPH विभाग देगा वॉटर टेस्टिंग किट,जल रक्षक किए जाएंगे तैनात

जल गार्डों का सहायता अनुदान 1350 से 1500 रुपए किया, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 2000 से 2300 रुपए किया

CM वीरभद्र सिंह ने किया ऐलान, अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय बढ़ा, 1700 से बढ़ाकर 1900 रुपए किया गया मानदेय

न्यूनतम दिहाड़ी को 200 रुपए किया, वर्तमान में 180 रुपए दी जा रही थी न्यूनतम दिहाड़ी

1 जुलाई 2015 से मिलेगा 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता

प्रदेश सरकार के बजट में घोषणा फ्लोर एरिया रेशो के हिसाब से बढ़ सकेंगी होटल की मंजिलें

हिमाचल प्रदेश का वार्षिक बजट प्रस्तुत, राजस्व विभाग के निर्धारित बजट का उल्लेख नहीं, बीते साल 582 करोड़ का बजट था प्रस्तावित स्वास्थ्य विभाग के बजट में इजाफा,211 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा,बीते साल 1478 करोड़ रुपए था स्वास्थ्य बजट |

CM वीरभद्र सिंह ने शिक्षा का रखा विशेष ध्यान,शिक्षा के बजट में 936 करोड़ की भारी-भरकम बढ़ौतरी,2016-17 के लिए दिया 6 हजार 13 करोड़ का बजट |

हिमाचल के बजट अनुमान, 100 रुपए खर्च पर 80.60 रुपए मिलेंगे प्रदेश और केंद्र सरकार से,शेष 19.40 रुपए का खर्च कर्ज लेकर किया जाएगा पूरा

शिमला सीएम वीरभद्र सिंह ने की प्रेसवार्ता, कहा- कल्याणकारी है वर्ष 2016-17 का बजट, किसी तरह का नहीं है नया टैक्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1199

Trending Articles